फिर आ ही गया जन्मदिन, और मैं अपने सफर को नाप रहा हूँ..
दिन हफ्ते महीने साल दशकों में अपनी यात्रा के पड़ाव ढूंढता हूँ
और सोच रहा हूँ की जीवन की इस दौड़ में कौन दौड़ रहा है..
समय या मैं ??
सब कहते हैं की समय के साथ चलो, वरना समय आगे निकल जायेगा..
पर सोचता हूँ कि शायद समय अपनी दौड़ दौड़ रहा हो, और उसे उसके पड़ाव मुझमे मिले!
तो समय भी बाध्य होगा मेरा इंतज़ार करने के लिए..
अगर मैं हालात के सबक ले लूँ, तो उसका पड़ाव पार.. वरना रुकता हो वो मेरा इंतज़ार करते हुए।
लेकिन फिर देखता हूँ कि कभी मैं चाहता हूँ समय तेज़ी से गुज़रे पर वो धीमा वो जाता है!
और मैं बाध्य हो जाता हूँ वो देखने और और महसूस करने के लिए जो मुझे पसंद भी नहीं!
और कभी कितनी भी कोशिश करो, अच्छा समय भी रोके नहीं रुकता!
अब जब दिन हफ्ते महीने साल दशकों में अपनी यात्रा के पड़ाव ढूढ़ने निकला,
उसी राह में समय मिला, मेरे अनुभवों के फीते से अपने सफर की लम्बाई नापता हुआ..
समझना आसान था, साथ ही दौड़ रहे हैं.. "समय और मैं"।
२ दिसंबर, २०१४
बेंगलुरु
Comments
I also wanna write something after reading it..
Kitna kuchh badal jata hai samay k sath chalte hue..
kuchh naye log milte hai , kuchh bichhad jat hai ..na chahte hue
aana aur jana to zindagi me laga hi rahea..
kisi ke roke, na samay ruka hai, na rukega
रस्ता-रस्ता लम्बी खोज !
लेकिन जब हम मिल जाते हैं,
खो जाता है जाने कौन !!